अब मुझे ये समझ मे नहीं आ रहा की मैंने तो 1500 रुपये ही लिये थे, 1600 कहाँ से आये?

दोस्तों मेरा आज सुबह से ही दिमाग़ काम नहीं कर रहा है, कल का हिसाब कुछ गड़बड़ हो गया है।

मैं बाज़ार गया हुआ था मेरे पास पैसे नहीं थे, रास्ते मे मुझे दो दोस्त मिले। एक ने 1000 का नोट दिया दुसरे ने 500 का। 1000 का नोट गूम हो गया, 500 में से 300 की शॉपींग की। बाकी बचे 200 रुपये, 200 में से 100 रुपये उसको दिया जिसने 1000 रुपये दिये थे, और 100 रुपये उसको जिसने 500 रुपये दिये थे।

1000 वाले के बाकी 900 रुपये और 500 वाले के 400, तो 900 + 400 = 1300, और 300 रुपये की शॉपिंग, टोटल 1300 + 300 = 1600 हुवे, अब मुझे ये समझ मे नहीं आ रहा की मैंने तो 1500 रुपये ही लिये थे, 1600 कहाँ से आये...?

In english: Could any one Solve this mathematical puzzle? Unexpectedly, i had to go d market. I din have any money. I met 2 of my frens. 1st fren gave me rs1000 n 2nd gave me 500. I spent 300 for shopping. I returned 100-100 to my 1st n 2nd fren.

Now, i had to pay rs 900 to my 1st n 400 to my 2nd fren. 900+400= 1300.  1300+300=1600. But i had only rs 1500. How is it ????  I dint get.

Answer:
तुमने कुल रूपया लिया 1500 (1000 एक दोस्त से और 500 दूसरे दोस्त से)।
तुमने कुल खर्च किया 1300 (1000 का नोट गुम हुआ और 300 की शाॅपिंमग)
तुमने कुल वापस किया 200
तो हो गया ना 1300+200=1500

भाई तु 1300 में 300 फिर क्यों जोड़ रहा है।

Aswer In english: As I have lost 1000, and have already spend 300 from the 500 then I have to pay now just 1000+300= 1300 as they already have the other 200. I think its just tricky one.